41.7 C
Delhi
Thursday, May 16, 2024

जौनपुर : दो दिन से आधा दर्जन से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति ठप्प

जौनपुर : दो दिन से आधा दर्जन से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति ठप्प

# भारी बारिश व तेज़ हवा के चलते नही हो पा रही मरम्मत

खेतासराय।
अज़ीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
              तेज़ हवा के साथ हो रही बारिश के चलते भादी फीडर से जुड़े 8 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई है। समाचार लिखे जाने तक विद्युत कर्मचारी फाल्ट ढूंढ़ने में लगे रहे।तेज़ हवा के साथ बारिश ने जहाँ एक तरफ लोगो को उमस भरी गर्मी से राहत दी वहीं कई स्थानों पर पेड़ो की डाल बिजली के तार पर गिरने से ब्रेक डाउन हो गया है। शाहगंज स्थित भादी फीडर से जुड़े हाजीरफीपुर, उसरहटा, अरंद, पारा कमाल, भरौली, जमदानीपुर, राजापुर, अरनौला गांव की बिजली आपूर्ति मंगलवार की सुबह से ठप्प है।
इस सभी गांव में बिजली आपूर्ति की सप्लाई शाहगंज स्थित भादी फीडर से गई है। रास्ते मे बिजली के खम्बे के इर्द गिर्द काफी मात्रा में पेड़ है पेड़ की डाल गिरने से अक्सर इस क्षेत्र की आपूर्ति ठप हो जाया करती है। रुक रुक कर हो रही बारिश के चलते बिजली कर्मचारियों के मरम्मत के काम मे बाधा पड़ रही है। इन आठ गांव की करीब हज़ार की आबादी मे लोगों को बीती दो रात दिन अंधेरे में गुज़रना पड़ा।बिजली न आने से इन्वर्टर भी जवाब दे गया है। कई स्थानों पर टावर न चलने से मोबाइल नेटवर्क की भी समस्या उत्पन्न हो गई है।

लोगो के मोबाइल भी चार्ज नही हो पा रहे है । बिजली न रहने से लोग मोटर चला कर अपने घरों की टँकी भी नही भर पा रहे है।इस सन्दर्भ में एसडीओ रोशन ज़मीर का कहना है कि भादी फीडर से जुड़े टाउन फीडर की आपूर्ति बहाल कर दी गई है।लगातार हो रही बारिश के चलते ग्रामीण क्षेत्र में मरम्मत का कार्य नही हो पा रहा है। बारिश रुकते ही आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जाएगा।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37388462
Total Visitors
407
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आशुतोष हत्याकाण्ड में नामज़द हुए नासिर जमाल

आशुतोष हत्याकाण्ड में नामज़द हुए नासिर जमाल जौनपुर।  एखलाक खान  तहलका 24x7                पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और...

More Articles Like This