जौनपुर : नवोदय विद्यालय में हुआ शगुन का चयन, हर्ष
# सरस्वती शिशु मन्दिर की छात्रा है शगुन
शाहगंज।
रविशंकर वर्मा
तहलका 24×7
क्षेत्र के बैंकर्स कालोनी स्थित विद्यालय प्रो० राजेन्द्र सिंह (रज्जू भइया) सरस्वती शिशु मन्दिर की छात्रा शगुन ने नवोदय की परीक्षा को उत्तीर्ण करके अपने विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया। जिससे क्षेत्र में ख़ुशी की लहर व्याप्त है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञानेश प्रताप सिंह ने छात्रा को मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के अरुण मिश्र, गौरव त्रिपाठी, तेज़बहादुर वर्मा, शौर्य प्रताप सिंह, दीपक पाण्डेय आदि आचार्य उपस्थित होकर छात्रा शगुन का उत्साहवर्धन किया।