जौनपुर पत्रकार संघ की शाहगंज इकाई का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
शाहगंज, जौनपुर।
तहलका 24×7. जौनपुर पत्रकार संघ की शाहगंज इकाई का अध्यक्ष पद संभालने के लिए एखलाख खान को चुना गया। शनिवार को नगर के एराकियाना मोहल्ला स्थित ग्रैंड लॉन में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एखलाख खान एवं उनकी कार्यकारिणी के सदस्यों पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। कार्यक्रम ने स्थानीय संस्कृति और पत्रकारिता की एकता को नई ऊंचाई प्रदान की।कार्यक्रम की शुरुआत लोक नृत्य और कवि राहुल राज मिश्र के स्वागत गीत से हुई। बतौर मुख्य अतिथि विधायक रमेश सिंह ने पत्रकारों की भूमिका की सराहना करते हुए शाहगंज को पत्रकार भवन की सौगात देने के लिए आश्वस्त किया।
विधायक रमेश सिंह ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि शाहगंज में जल्द ही पत्रकार भवन का निर्माण कराया जाएगा, जो स्थानीय मीडिया कर्मियों के लिए सुविधा केंद्र बनेगा। उक्त घोषणा पर पत्रकारों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका आभार व्यक्त किया।
विशिष्ट अतिथियों में सीओ अजीत सिंह चौहान, चेयरमैन प्रतिनिधि विरेंद्र सिंह बंटी, डॉ. सोहराब सिद्दीकी, राम दयाल द्विवेदी, कुसुम सिंह एडवोकेट ने अपने विचार व्यक्त किए। मुख्य वक्त के रुप में मौजूद जौनपुर पत्रकार संघ के संस्थापक ओमप्रकाश सिंह ने अपने संबोधन में शाहगंज को जिला मुख्यालय के समानांतर बताते हुए नागरिकों की प्रशंसा की, वहीं संगठन से जुड़े पत्रकारों को स्वच्छ पत्रकारिता के गुण भी बताए।

इस दौरान वरिष्ठ पत्रकारों में संतलाल गुप्ता, दयाराम जायसवाल, हनुमान प्रसाद, राम मूर्ति यादव, संतलाल सोनी, संतोष दीक्षित, विक्रम सिंह को विधायक श्री सिंह ने अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह आदि भेंट देकर सम्मानित किया। अखलाख खान ने अध्यक्ष पद की शपथ लेते हुए कहा पत्रकारिता सत्य की रक्षा करती है। हम जनता की आवाज को मजबूत बनाएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार शशिमोहन सिंह क्षेम ने की। संचालन गुलाम साबिर व साकिब खान ने संयुक्त रुप से किया।

इस मौके पर भाजपा नेता प्रदीप जायसवाल, सपा नेता अरशद अंसारी, बसपा नेता अनिल गौतम, डा. जेपी दुबे, डा. एसएल गुप्ता, डा. महफूज अहमद, डा. देवी प्रसाद पुष्पजीवी, डा. मो. अरशद, डा. फारुक अरशद, डा. अबु फैसल, डा. अबु जैद, पशु चिकित्सा अधिकारी डा. आलोक सिंह पालीवाल, डॉ. प्रमोद सिंह, डा. आरके वर्मा, डा. शर्फुद्दीन आजमी, डा. तारिक शेख, अशोक सोनकर, सम्पादक रामजी जायसवाल, प्रधानाचार्य राजबल्लभ श्रीवास्तव समेत भारी संख्या में गणमान्य मौजूद रहे।








