29.1 C
Delhi
Saturday, October 11, 2025

जौनपुर पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से आठ वारंटियों को किया गिरफ्तार

जौनपुर पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से आठ वारंटियों को किया गिरफ्तार

जौनपुर। 
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 
तहलका 24×7 
             जनपद की कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने एवं अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जौनपुर पुलिस द्वारा बीती रात्रि वांछित, वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान चलाया गया, जिसके अन्तर्गत कुल 08 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिसका थानावार विवरण निम्न है।
खुटहन पुलिस टीम द्वारा 03 वारंटी अभियुक्तों में जोगेन्द्र पुत्र लालचन्द (55), जितेन्द्र पुत्र पतिराम (38) एवं कुन्जल पुत्र सन्तलाल (50) निवासी खुटहन थाना खुटहन से सम्बन्धित मुकदमा अपराध संख्या 146/20 में भादवि की धारा 323 एवं 504 में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। थाना केराकत पुलिस द्वारा 02 वारंटी अभियुक्तों में जोगी पुत्र संतराम (50) एवं सुनील पुत्र इनरु (38) निवासी कुसरना  थाना केराकत जनपद जौनपुर सम्बन्धित मुकदमा अपराध संख्या 821/16 में भादवि की धारा 323, 504 एवं 506 में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।
बदलापुर थाना  पुलिस द्वारा 01 वारंटी कृष्ण मुरारी यादव पुत्र होसिला प्रसाद निवासी ग्राम रायपुर थाना बदलापुर जनपद जौनपुर  सम्बन्धित मुकदमा अपराध संख्या 1599 में भादवि की धारा 323, 325, 504 को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया। मड़ियाहूं थाना पुलिस टीम द्वारा 01 वारंटी रमेशचन्द गुप्ता उर्फ चन्दू पुत्र सन्तलाल निवासी ग्राम नदियांव थाना मड़ियाहूं जनपद जौनपुर संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 298/21 में भादवि की धारा 147, 427, 504, 452, 323, 354ख, 506 व 7/8 पाक्सो एक्ट को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।चन्दवक पुलिस टीम द्वारा 01 वारंटी खेताऊ पुत्र गया निवासी चन्दवक थाना चन्दवक जनपद जौनपुर सम्बन्धित मुकदमा अपराध संख्या 343/16 में भादवि की धारा 323, 506, 427 को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

करवा चौथ: सुहागिनों ने अर्घ्य देकर किया ब्रत का पारण

करवा चौथ: सुहागिनों ने अर्घ्य देकर किया ब्रत का पारण पिंडरा, वाराणसी। नितेश गुप्ता तहलका 24x7              ...

More Articles Like This