जौनपुर : पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति बनीं प्रो. वंदना सिंह
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने बृहस्पतिवार को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विवि गोरखपुर और वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विवि जौनपुर में नए कुलपति की नियुक्ति की है।

राज्यपाल ने लखनऊ विवि की डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. पूनम टंडन को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विवि का और इलाहाबाद विवि की प्रो. वंदना सिंह को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विवि जौनपुर का कुलपति नियुक्ति किया है। राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ. सुधीर महादेव बोबडे के अनुसार इनकी नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन साल के लिए होगी। प्रोफेसर वंदना सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 19वें कुलपति का पदभार जल्द ही संभालेंगी। उनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। प्रोफेसर वंदना सिंह इलाहाबाद विश्वविद्यालय में रसायन विज्ञान विभाग में प्रोफेसर हैं।

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में निवर्तमान कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्या का कार्यकाल तीन साल सात दिन का रहा। उनके कार्यकाल में विश्वविद्यालय का नैक मूल्यांकन, दंतोपड़ी ठेगड़ी विधि संकाय, इंडोर स्टेडियम, संचार विभाग में साउंड प्रूफ हॉल, अमृत सरोवर आदि काम कराए गए। प्रोफेसर वंदना सिंह 19वें कुलपति के तौर पर तीन वर्ष के लिए कार्यभार ग्रहण करेंगी।








