जौनपुर : माइनर में पानी न छोड़े जाने से आक्रोशित हुए किसान
# किसानों ने सिंचाई विभाग के खिलाफ किया धरना-प्रदर्शन
सुरेरी।
दीपक श्रीवास्तव
तहलका 24×7
स्थानीय थाना क्षेत्र के दर्जन भर गांव से होकर गुजरने वाली नहर की माइनर में पानी न छोड़े जाने से आक्रोशित किसानों ने सिंचाई विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।जानकारी के अनुसार सुरेरी थाना क्षेत्र के भानपुर, पठखौली, पटैला, घोरहॉ समेत लगभग दर्जन भर गांव से होकर गुजरने वाली शारदा सहायक खंड 39 की पटखौली व कोचारी माइनर में पानी न छोड़े जाने से आक्रोशित किसानों ने भारी संख्या इकट्ठा होकर मंगलवार की सुबह लगभग दस बजे ग्राम पंचायत भदखिन से होकर गुजरने वाले नहर के पठखौली माइनर पर इकट्ठा होकर सिंचाई विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे।

ग्रामीणों का आरोप है कि सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते नहर की माइनर में पानी नहीं छोड़ा जाता है जिससे क्षेत्रीय किसानों को फसल की सिंचाई करने में काफी समस्या होती है जिसको लेकर क्षेत्रीय किसानों द्वारा सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों से कई बार शिकायत की गई थी | फिर भी विभाग द्वारा क्षेत्रीय किसानों की शिकायत को अनसुना किया जाता रहा घंटो चले प्रदर्शन के बाद क्षेत्र के कुछ संभ्रांत लोगो के समझाने के बाद प्रदर्शन करने वाले किसान शांत हुए इस संबंध में शारदा सहायक खंड 39 के जेई प्रभात कुमार ने बताया मॉग के अनुसार पानी नहीं मिल पाता जिसके चलते माइनर में पानी पहुंचने में समस्या हो रही है ।








