32.1 C
Delhi
Sunday, May 19, 2024

जौनपुर : राजकीय महिला महाविद्यालय में प्राचार्या ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

जौनपुर : राजकीय महिला महाविद्यालय में प्राचार्या ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

शाहगंज।
राजकुमार अश्क
तहलका 24×7
                सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस के 73वें वर्ष के पावन पर्व पर लालबहादुर शास्त्री मार्ग पर स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ नूर तलअत के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।राष्ट्रगान सम्पन्न होने के पश्चात् प्राचार्या ने अपने सम्बोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस का यह पर्व हमें, हमारे वीर बलिदानियों का दिया हुआ एक अमूल्य उपहार है, उस अमूल्य उपहार की हम सब को अपनी जान की बाजी लगा कर रक्षा करनी चाहिए। देश व समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए समाज को एक नयी दिशा देने एवं उत्तरोत्तर विकास के प्रति सहयोगात्मक भावना का विकास करना चाहिए।

हमारा देश भले ही 15 अगस्त 1947 को आजाद हो गया था मगर पूरी आजादी हमें 26 जनवरी 1950 को तब मिली जब हमारा खुद का संविधान पूरे देश में लागू हुआ। डॉ आनंद कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश की आज़ादी मे अपना योगदान देने वाले अमर शहीदों के प्रति हमारी यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी कि हम अपने अंदर से जाति-पाति के भेदभाव को मिटा कर देशहित ही सर्वोपरि है इस भावना से काम करें। डॉ अविनाश चंद्र यादव ने अपने ओजस्वी सम्बोधन में कहा कि समाज के प्रति हर नागरिक का यह कर्तव्य बनता है कि वह अपने सामर्थ्य अनुसार देश हित में प्रतिदिन कुछ न कुछ अवश्य करें।

कार्यक्रम के अंत में डॉ रमेश चंद्र ने उपस्थित विद्यालय परिवार के सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज की परिस्थितियों को ध्यान रखते हुए एक अध्यापक की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है कि वह समाज के लोगों को एक नई दिशा प्रदान करें। वह अपने विद्यार्थियों में देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एहसास कराए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक गण डॉ आनंद कुमार सिंह, डॉ अविनाश चंद्र यादव, डॉ सर्वजीत सिंह, डॉरमेश चंद्र, अमृता बरनवाल, डॉ शिवाजी सिंह तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37420850
Total Visitors
370
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत शाहगंज, जौनपुर। तहलका 24x7                नगर...

More Articles Like This