जौनपुर : शाहगंज की बेटी को महामहिम राज्यपाल ने किया सम्मानित
# पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मिला गोल्ड मेडल
शाहगंज।
राजकुमार अश्क
तहलका 24×7
नगर की एक बेटी को पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा गोल्डमेडल मिलने से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। आज देश की बेटियां बेटे से आगे बढ़ कर हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं इसका प्रमाण है पूर्वांचल विश्वविद्यालय में 73 फीसदी बेटियों ने हर क्षेत्र में गोल्डमेडल हासिल किया जबकि महज 27 फीसदी बेटों को गोल्डमेडल मिल सका। गोल्डमेडल मिलने पर बिटिया को बधाई एवं उसके उज्जवल भविष्य की कामना के लिए उसके निज निवास पर लोगों का तांता लगा रहा।

सामाजिक संस्था मदर निसा फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य जमील अहमद की पुत्री तूबा जमील को पूर्वांचल विश्व विद्यालय के 27वें दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महामहिम आनंदीबेन पटेल ने एमएससी माईक्रो बायोलॉजी में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए गोल्डमेडल और प्रशस्तिपत्र पत्र देकर सम्मानित किया। तूबा जमील को सम्मानित करने की खबर जब उनसे घर पूर्वी कौड़िया जब पहुॅंची तो बधाई देने वालों का तांता लग गया। तूबा जमील की इस कामयाबी पर पूरा क्षेत्र गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

इस बाबत तूबा जमील के पिता जमील अहमद ने बताया कि बेटी की इस कामयाबी ने मेरा सिर फक्र से ऊॅंचा कर दिया है। तूबा बचपन से ही पढ़ाई में बहुत जहीन थी, वह हमेशा अव्वल नम्बर से पास होती थी। उसकी प्रारम्भिक शिक्षा गाँव के ही स्कूल से हुई थी। यह सब के लिए बहुत ही फक्र की बात है कि एक छोटे से गाँव की पढ़ी लिखी लड़की इस मुकाम तक पहुँच गयी कि महामहिम ने उसे सम्मानित किया। मेरी मेहनत आज सफल हो गई। तूबा जमील से उनकी कामयाबी के विषय में पूछने पर उन्होंने बताया कि मैं इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और अपने उन तमाम गुरूओं को देना चाहती हूँ जिनके आशीर्वाद से मुझे यह सम्मान मिला।








