19.1 C
Delhi
Tuesday, November 4, 2025

जौनपुर : सर्राफा व्यवसाई को बदमाशों ने मारी गोली, लूटा आभूषण से भरा बैग

जौनपुर : सर्राफा व्यवसाई को बदमाशों ने मारी गोली, लूटा आभूषण से भरा बैग

जौनपुर। 
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 
तहलका 24×7 
            मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत परसुपुर तिराहे पर बुधवार देर शाम दुकान बंद कर घर वापस लौट रहे सर्राफा व्यवसाई को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर आभूषण से भरा बैग छीन कर फरार हो गए। घटना रायबरेली हाई-वे स्थित परसुपुर चौराहे के समीप की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है। तीन टीम गठित कर अपराधियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।
मछलीशहर कोतवाली थाना क्षेत्र के उमराना मोहल्ला निवासी अशोक सोनी (38) पुत्र गुलाब सोनी की खाखोपुर बाजार में लक्ष्मी ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। बुधवार को देर सायं वह दुकान बन्द कर घर जा रहा था। परसूपुर चौराहे के पास पहले से ही घात लगाकर नकाबपोश बदमाश खड़े थे। व्यापारी के वहां पहुंचते ही उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन व्यापारी अपने बाइक से भागने लगा तो बदमाशो ने बाइक से पीछा कर पैर में गोली मारी जिससे वह घायल होकर सड़क किनारे खंदक में गिर गया फिर उसका बैग छीन कर पल्सर सवार बदमाश जौनपुर की तरफ भाग निकले। घायल व्यापारी के अनुसार बैग में 250 ग्राम की करधन, 6 ग्राम सोना, तथा पांच हजार नगद राशि थी। घटना की सूचना पर मछलीशहर थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और घायल अशोक सोनी को लेकर सीएचसी मछलीशहर पहुंचे जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकत्सालय रेफर कर दिया। घटना के बाद पुलिस द्वारा जगह जगह वाहन चेकिंग कर बदमाशो को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकार देवेश कुमार सिंह ने बताया कि देर शाम मछलीशहर के एक गांव में सर्राफा व्यवसाय से लूटपाट और गोली चलने की बात प्रकाश में आई है। इस पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर छानबीन कार्य की जा रही है। अपराधियों को पकड़ने के लिए तीन-तीन में गठित कर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है अग्रिम विधि करवाई जारी है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत खेतासराय, जौनपुर। डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7    ...

More Articles Like This