25.1 C
Delhi
Monday, October 6, 2025

जौनपुर : साइबर ठग ने बोनस का लालच देकर पूछा ओटीपी, फिर 59 हजार किया पार 

जौनपुर : साइबर ठग ने बोनस का लालच देकर पूछा ओटीपी, फिर 59 हजार किया पार

गौरा बादशाहपुर।
दीपक श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                   थाना क्षेत्र के बालेमऊ गांव निवासी एक व्यक्ति से साइबर ठगों ने फोनपे कर्मचारी बनकर फोन किया और बोनस का लालच देकर ओटीपी पूछ लिया। ओटीपी बताते ही 59,232 रुपये खाते से उड़ा दिए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर जांच की मांग की है।
गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के बालेमऊ गांव निवासी मंगला यादव के मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को फोनपे का कर्मचारी बताते हुए कहा कि आपके खाते में 4,999 रुपये का बोनस आया हुआ है। आपके फोन पर ओटीपी जा रहा है। देखकर बताइए तो आपके खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। इस पर मंगला यादव ने फोन पर आए ओटीपी को जैसे ही बताया पहले 4999 रुपये उसके खाते से कट गए। इसके बाद उसके खाते से कई किश्तों में 59,232 रुपये कट गए।
मोबाइल पर पैसे कटने का मैसेज देखकर वह घबराए और सीधे बैंक पहुंचे। वहां खाते को बंद कराया। थानाध्यक्ष गौरा बादशाहपुर विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने लोगों को सतर्क करते हुए कहा कि जालसाजों से सावधान रहें और किसी को भी ओटीपी न बताएं।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

फोरलेन पर 6 टुकड़ों में मिला व्यवसायी का शव, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप

फोरलेन पर 6 टुकड़ों में मिला व्यवसायी का शव, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप दरभंगा। तहलका 24x7        ...

More Articles Like This