झमाझम बारिश से बाजार में पसरा सन्नाटा, व्यापारी मायूस
बीबीगंज, जौनपुर।
अनूप जायसवाल
तहलका 24×7
चौकी क्षेत्र के गोड़िला फाटक बाजार में शनिवार को शाम से झमाझम बारिश शुरू हुई। इससे बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। व्यापारी ग्राहकों का इंतजार करते रहे। कामकाजी लोग छाता लगाकर घरों से निकले।

सड़कों पर पैदल, दोपहिया वाहन नहीं दिखे। एकाध चौपहिया वाहन दिखाई दिए। जरूरी कामकाज के लिए ही लोग घरों से छाता लगाकर निकलते दिखाई दिए। बाजार में दिन भर सन्नाटा पसरा रहने से व्यापारी खासे मायूस दिखे। रोजाना कमाने-खाने वालों को दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल हो गया।

फुट वियर व कोल्ड्रिंक के संचालक आकाश साहू ने बताया कि बिक्री हो या नहीं, खर्चे बने रहते हैं। मौसम की मार से बिक्री प्रभावित रही। इससे जरूरत भर की भी कमाई नहीं हुई।








