41.7 C
Delhi
Friday, May 17, 2024

टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत वितरित किया गया किट, दी गई आवश्यक जानकारी

टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत वितरित किया गया किट, दी गई आवश्यक जानकारी

# रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम

जौनपुर
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                 रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा सीएमओ सभागार में प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत पोषण आहार किट, डेंगू से बचाव के लिए मच्छरदानी और हाइजिन किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में संयुक्त निदेशक आरटी पीएमओ डॉ एमपी सिंह उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह रही।
मुख्य अतिथि डॉ एमपी सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि टीवी से कुपोषित मरीजों को समय पर दवाई लेने और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिये जागरूकता कु आवश्यकता है। किसी प्रकार की असुविधा होने पर अस्पताल के कर्मचारियों को उनका सहयोग करने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होने कहा कि क्षय रोग एक घातक रोग है, लेकिन लाइलाज नही है। टीबी रोगियों के लिये दवा के साथ साथ प्रोटीन युक्त पोषक आहार का सेवन बहुत जरूरी है। वहीं सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने भी क्षय रोग के कारण, उसके लक्षण, बचाव एंव परहेज के बारे मे बताया।
इस कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा राजीव कुमार, रेड क्रॉस के सचिव डॉ मनोज वत्स, कोषाध्यक्ष डॉ संदीप पांडेय, रवि सिंह, डीपीएम सत्यव्रत त्रिपाठी, विनय सिंह, सलिल यादव, राजीव श्रीवास्तव, सुशील अग्रहरी उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37399836
Total Visitors
931
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

वैदेही समिति ने मनाया सीता नवमी महोत्सव 

वैदेही समिति ने मनाया सीता नवमी महोत्सव  शाहगंज, जौनपुर। सौरभ आर्य  तहलका 24x7              सीता नवमी महोत्सव धूमधाम...

More Articles Like This