27.1 C
Delhi
Friday, October 24, 2025

डीएम ने कंपोजिट विद्यालय में किया शारदीय नवरात्रि का उद्घाटन

डीएम ने कंपोजिट विद्यालय में किया शारदीय नवरात्रि का उद्घाटन

# विद्यालय में कक्षा कक्ष व अध्यापकों की संख्या बढ़ाने का बीएसए को दिया निर्देश

शाहगंज, जौनपुर। 
एखलाक खान
तहलका 24×7
               शारदीय नवरात्रि के पहले दिन जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कंपोजिट विद्यालय सबरहद में नवरात्रि का शुभारंभ कर बच्चों को फल वितरित कर भोजन कराया। इस दौरान उन्होंने लैब का उद्घाटन और छात्रों से संवाद भी किया।
सोमवार को विद्यालय पहुंचे जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरख नाथ पटेल ने विद्यालय के कक्षा कक्ष, लैब, परिसर की बागवानी और छात्रों के अनुशासन को देख प्रधानाध्यापक अशोक कुमार समेत अध्यापकों का उत्साहवर्धन किया। डीएम ने आईटीसी लैब का उद्घाटन करने के साथ इस्ट्रोनामी लैब, एएलएम प्रदर्शनी का निरीक्षण करते हुए छात्रों से संवाद भी किया।
प्रधानाध्यापक अशोक कुमार ने छात्रों की संख्या 607 के सापेक्ष अध्यापक की कमी और कक्षा कक्ष की कमी को दूर करने का डीएम से अनुरोध किया, जिसपर उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उक्त समस्या के समाधान का निर्देश दिया।
इस मौके पर तहसीलदार आशीष सिंह, ग्राम विकास अधिकारी विपिन कुमार, प्रधान मुकेश राजभर, पुष्पा सोनकर, तस्नीम फातिमा, राजेन्द्र प्रसाद, तबस्सुम फातिमा, अंशुल पांडेय, रमेश कुमार, रंजना पासवान, मायाशंकर, सरोज कुमार, शशिकला आदि रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

गो-तस्करी के आरोप में हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार

गो-तस्करी के आरोप में हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार # आर्टिका कार में मिले दो बछड़े खेतासराय, जौनपुर। डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7    ...

More Articles Like This