28.1 C
Delhi
Sunday, October 5, 2025

ड्रोन मामले में दो संदिग्ध धराए, पुलिस ने बताया विक्षिप्त

ड्रोन मामले में दो संदिग्ध धराए, पुलिस ने बताया विक्षिप्त

सुइथाकला, जौनपुर। 
राजेश चौबे
तहलका 24×7
              ड्रोन मामले को लेकर बीती रात सरपतहा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से ग्रामीणों द्वारा दो संदिग्धों को धर दबोचा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर थाने ले गई, जहां पूछताछ के दौरान जिम्मेदारों ने उन्हें विक्षिप्त बताया।ड्रोन मामले में आजिज ग्रामीणों द्वारा शुक्रवार की रात क्षेत्र के पट्टीनरेंद्रपुर और लालापुर गांव के पास से एक एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। उक्त जगहों पर ड्रोन कैमरे को लेकर रतजगा कर रहे ग्रामीणों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया।
लालापुर गांव के पास लखनऊ बलिया राजमार्ग के किनारे एक टेंट हाउस के सामने से एक संदिग्ध को पकड़ा। वहीं पट्टीनरेंद्रपुर में रात के समय रतजगा कर रहे ग्रामीणों ने दौड़ाकर हरिजन बस्ती के पास झाड़ियों में छिपे एक युवक को दबोचा। दोनों को सरपतहा पुलिस थाने ले गई। वहीं पट्टीनरेंद्रपुर से पकड़े गए युवक को सोशल साइट्स पर पहचान कर उसके परिजन शनिवार सुबह थाने पहुंचे, जहां उसकी पहचान प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा निवासी रामनयन तिवारी के रुप में हुई।
बताया गया कि युवक विक्षिप्त है और एक दिन पहले से लापता था, वहीं दूसरे युवक की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हो सकना बताया जा रहा है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने मामले में विक्षिप्तों को पकड़े जाने की बात बताई गई। पट्टीनरेंद्रपुर से धराए युवक को पहचान के बाद परिजनों को सौंप दिया गया, वहीं दूसरे की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। बहरहाल ड्रोन मामले को लेकर धराए गए युवकों को विक्षिप्त बताना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

फोरलेन पर 6 टुकड़ों में मिला व्यवसायी का शव, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप

फोरलेन पर 6 टुकड़ों में मिला व्यवसायी का शव, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप दरभंगा। तहलका 24x7        ...

More Articles Like This