तांत्रिक ने छात्रा के साथ किया दुराचार, मुकदमा दर्ज
सहारनपुर।
तहलका 24×7
11वीं कक्षा की छात्रा के साथ तांत्रिक द्वारा दुराचार का मामला सामने आया है। नाबालिग के परिजनों ने थाना जनकपुरी में आरोपी तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश के लिए दबिश दे रही है।

जानकारी के अनुसार थाना जनकपुरी क्षेत्र निवासी एक परिवार ने थाने में अपनी नाबालिग बेटी के साथ रेप की तहरीर दी। तहरीर में बताया कि वे किसी समस्या के कारण महानगर के देहरादून नेशनल हाइवे निवासी एक तांत्रिक के पास गए थे। आरोप है कि बेटी को अकेले में बुलाकर रेप किया। पुलिस ने तांत्रिक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया।

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी तांत्रिक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। तांत्रिक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।








