तालाब में मिली मां-दो बेटियों की लाश
# ससुरालीजन फरार, पिता बोले- बेटा न होने पर की गई हत्या
बहराइच।
तहलका 24×7
विवाहिता और उसकी दो मासूम बेटियों के शव तालाब से मिले। मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर बेटा न होने पर प्रताड़ित करने और दहेज के लिए मां-बेटी की हत्या करके शव तालाब में फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

कोट बाजार निवासी बजरंगी लाल गुप्ता के पुत्र विष्णु गुप्ता पयागपुर बस स्टॉप के पास किराए के मकान में रहकर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाते हैं।उनके मकान के पीछे एक गहरा तालाब है। शनिवार देर रात आसपास के लोगों को अचानक तालाब में कुछ गिरने की जानकारी हुई।

शोर सुनकर लोग मौके पर पहुंचे तो पता चला कि विष्णु की पत्नी आशा उर्फ मीनू (35), अपनी बेटी नंदिनी (7) और प्राची (2) के साथ तालाब में डूब रही है। ग्रामीणों और पुलिस की कड़ी मशक्कत से तीनों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस घटना की जांच में जुटी रही। घटना के बाद से ससुराल पक्ष के लोग फरार बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों में कोहराम मचा है।








