तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार सफाईकर्मी की मौत, साथी घायल
जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
जफराबाद क्षेत्र के जौनपुर-केराकत मार्ग स्थित किरतापुर उसरहिया गांव के पास शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार सफाईकर्मी की मौत हो गई, बॉइक पर पीछे बैठा उसका मित्र गंभीर रुप से घायल हो गया।करमही गांव निवासी जितेंद्र यादव पुत्र तेजबहादुर गांव के ही अपने मित्र अजय प्रजापति के साथ बाइक से किसी बारात में गया था। वहां से दोनों घर लौट रहे थे।

जैसे ही बाइक ऊक्त गांव के पास पहुंची तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात कार ने टक्कर मार दिया। घटना में बाइक चला रहे जितेंद्र यादव (35) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पीछे बैठा अजय प्रजापति (26) घायल हो गया। घटना के बाद चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी होने पर मृतक व घायल के परिजन भी आ गए। पुलिस ने घायल अजय प्रजापति को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजते हुए मृतक जितेंद्र यादव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक जितेंद्र यादव धर्मापुर ब्लॉक के रायपुर गांव में सफाईकर्मी था। घटना से परिवार में कोहराम मच गया, मृतक की पत्नी सोनी यादव रोते बिलखते बेसुध हो जा रही है।








