थाने में सुंदरकांड की अनुमति देने वाले थानेदार को नोटिस जारी
भोपाल।
तहलका 24×7
राजधानी भोपाल के पुलिस थाने में बीजेपी नेताओं ने थाने में सुंदरकांड पाठ कर कार्यकर्ता नरेश यादव का जन्मदिन मनाया, जिसके बाद दिग्विजय सिंह ने बीजेपी और प्रशासन पर जमकर हमला बोला। मामला तूल पकड़ा तो इसकी अनुमित देने के मामले में पुलिस प्रशासन ने थाना प्रभारी पर बड़ी कार्रवाई की है।

भोपाल पुलिस कमिश्नर हरि नारायणचारी ने मंजूरी देने वाले थाना प्रभारी को ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी किया है। साथ ही यह सवाल भी उठाया जा रहा है कि सुंदरकांड पाठ की अनुमति किस आधार पर दी गई है? अब इसकी जांच होगी। थाना प्रभारी से मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है और उनसे पूछ गया कि किस आधार पर अनुमति दी गई है।

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि थानों में मंदिर और मजारे हैं। उसमें कई बार इस तरीके के आयोजन होते हैं। इनमें निजी व्यक्तियों को आने की अनुमति नही होती है।








