दामाद के सामने प्रेमी के साथ कर दी बेटी की शादी, पत्नी को विदा होते देखता रह गया पति
फर्रुखाबाद।
तहलका 24×7
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक अजीबो-गरीब शादी देखने को मिली। यहां पत्नी को पति का रवैया पसंद न आया तो वो मायके चली गई, जब पति उसे लेने पहुंचा तो पत्नी ने साथ जाने से साफ मना कर दिया। पत्नी का विवाह उसके प्रेमी के साथ करवाया गया वो भी उसके पति के सामने। पत्नी की विदाई देखता रह गया, लेकिन उसे रोकने की हिम्मत नहीं जुटा पाया।

मामला जिले कायमगंज के कम्पिल थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर खास गांव का है। गांव निवासी वैष्णवी की शादी पटियाली थाना क्षेत्र के भंवर सिंह के साथ साल 2023 में हुई थी।शादी के बाद से ही वैष्णवी और भंवर सिंह के बीच अनबन रहती थी, जिससे वैष्णवी अधिकतर मायके में ही रहती थी। इधर वैष्णवी का प्रेम प्रसंग अपने गांव के ही मनोज से चल रहा था। भंवर सिंह ने वैष्णवी को बुलाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वैष्णवी ने उसके साथ रहने से मना कर दिया।

वैष्णवी का कहना था कि पति का रवैया उसके साथ अच्छा नहीं है।पति भंवर सिंह ने वैष्णवी के परिजनों से भी इस बारे में बात की। जब वैष्णवी ने पति भंवर सिंह के साथ रहने से मना कर दिया और प्रेमी मनोज के साथ रहने की बात कही तो सभी सन्न रह गए।हालांकि वैष्णवी की मां ने फिर फैसला लिया कि बेटी की शादी उसके प्रेमी से ही करवा देते हैं।

पति यह सुनकर सन्न रह गया, सास ने कहा जब बेटी तुम्हारे साथ रहना ही नहीं चाहती तो इस रिश्ते को आगे बढ़ाने का कोई मतलब नही। फिर उन्होंने दामाद भंवर सिंह की मौजूदगी में वैष्णवी का विवाह प्रेमी मनोज के साथ तहसील परिसर में करवा दिया। वैष्णवी अपने प्रेमी मनोज के साथ खुशी-खुशी अपनी नई ससुराल चली गई और बेचारा भंवर सिंह पत्नी की विदाई देखता रह गया।








