धूमधाम से मनाया संस्कार भारती द्वारा नव वर्ष महोत्सव
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
नगर की सामाजिक, सांस्कृतिक संस्था संस्कार भारती द्वारा 14वां नव वर्ष महोत्सव लक्ष्मी नारायण वाटिका प्रांगण में आयोजित किया, जिसमें जोधपुर राजस्थान से आए प्रख्यात लोक गायक सम्राट सुरमनाथ कालबेलिया नृत्य समूह एवं काशी से भरतनाट्यम की प्रसिद्ध कलाकार कनिष्क गुप्ता व स्थानीय कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
दीप प्रज्वल एवं शंखनाद प्रायोजक रहे डा. सूर्यभान यादव एवं अध्यक्षता कर रहे संस्था के संरक्षक अरविंद अग्रहरि, सुनील जायसवाल, संजय गुप्ता, सुभाष चंद्र यादव, बिट्टू, दिनेश मोदनवाल ने किया।कार्यक्रम के प्रायोजक डॉ. सूर्यभान यादव ने संस्कार भारती को सामाजिक क्षेत्र की अग्रणी संस्था बताया और इसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
मुख्य अतिथि संस्कार भारती काशी प्रांत के संगठन मंत्री दीपक शर्मा ने कार्यक्रम एवं संस्था के उद्देश्यों को विस्तृत तरीके से बताया। पंच प्रण के अंतर्गत पानी बचाने के संकल्प को साकार करते हुए सुंदर रंगोली ने सभी का मन मोहा, जिसको संस्था के ही महामंत्री राजकुमार कसेरा, आनंद प्रेमी, मुकेश कसेरा मिक्की, संजीव जायसवाल ने मिलकर बनाया। विशिष्ट अतिथि प्रदीप जायसवाल, मनोज अग्रहरि, दिनेश मोदनवाल ने सभी को नववर्ष की शुभकामना दी। कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र यादव वीरू एवं आभार महामंत्री राजकुमार ने किया।

कार्यक्रम में दिलीप, हनुमान प्रसाद, चिंताहरण शर्मा, रविकांत जायसवाल, सीम प्रकाश सिंपू, घनश्याम जायसवाल, अजेंद्र, श्रवण, अमित, कृष्णकांत, प्रवीण बरनवाल, सर्वेश चौरसिया, मुकेश जायसवाल, नीतू मिश्रा, नीरज मिश्रा, पवन गुप्ता, सतीश यादव, जयकुमार, संतोष सेठ, राजीव, अश्वनी, पूनम जायसवाल, गंगा केसरवानी, रिंकी कसेरा, पूजा अग्रहरि आदि उपस्थित रहे।








