नाले में बह गए बाइक सवार दो युवक, तीसरे ने कूदकर बचाई अपनी जान
सोनभद्र।
तहलका 24×7
जुगैल थाना क्षेत्र के भरहरी गांव में स्थित चकदहिया पुल (रपटा) पर परेवा नाले के तेज बहाव में बाइक समेत 2 युवक बह गए। जबकि तीसरे युवक ने समय रहते बाइक से कूदकर अपनी जान बचा ली। तीनों युवक सोनभद्र के घोरावल क्षेत्र से जुगैल घूमने जा रहे थे।लापता युवकों की पहचान घोरावल थाना क्षेत्र के भरकवाह गांव निवासी दिनेश धोबी (19) पुत्र लालजी धोबी और अंकित महापात्र (18) पुत्र इंद्रजीत महापात्र के रुप में हुई।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। जुगैल थाने के एसओ नागेश सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की। वहीं बाइक पर सवार अक्षय पुत्र रमेश निवासी लालगंज ने बाइक से कूदकर अपनी जान बचा ली। जिले में 24 घंटे से लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है। इससे पहाड़ी नाले और नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।