पंखे पर साड़ी का फंदा बनाकर विवाहिता ने की आत्महत्या
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
शुक्रवार देर शाम क्षेत्र के रूधौली बाजार में मकान के अंदर कमरे में पंखे पर साड़ी के फंदे के सहारे विवाहिता द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। खबर लिखे जाने तक पोस्टमार्टम के लिए भेजने को लेकर पुलिस और परिजनों के बीच रस्साकसी चलती रही। परिजन लाश का पोस्टमार्टम कराने को तैयार नही थे।

बताया जा रहा है कि रूधौली गांव निवासी देवी सोनी पत्नी प्रीती और दो बच्चों सहित बाजार में अपने भाई के मकान में रहता था। शुक्रवार को वह राखी बांधने के लिए आजमगढ़ जिले के माहुल बाजार स्थित मायके जाना चाहती थी, पति शाम को ले जाने की बात कहकर गांव में हो रहे एक भंडारे में चला गया। इधर पत्नी प्रीती कमरे में पंखे पर साड़ी के फंदे के सहारे आत्महत्या कर ली।

जिसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका एक पांच साल के बेटे अक्षत और तीन साल की लाडो नामक बेटी की मां थी। बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।खबर लिखे जाने तक मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों के बीच पोस्टमार्टम के लिए रस्साकसी चलती रही। परिजन लाश का पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नही थे। इस बाबत जब प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह से सम्पर्क साधा गया तो उन्होंने मीटिंग में व्यस्त होने की बात कही।