पत्नी और बेटी की हत्या कर पति फरार
# घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस बुलाई, 5 माह पहले की थी दूसरी शादी
आगरा।
तहलका 24×7
जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के खतैना में पांच महीने पहले दूसरी शादी करने वाले व्यक्ति ने अपनी दूसरी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी। मर्डर के बाद आरोपी से फरार हो गया।पड़ोसियों को जब घर से दुर्गंध आने लगी तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। कमरे में मां-बेटी का शव पड़ा मिला। मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाई गई और साक्ष्य इकट्ठा कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के खतैना से पुलिस को सूचना मिली कि कई दिनों से बंद घर से बदबू आ रही है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। कमरे में बेड पर इनाया (9) और जमीन पर उसकी मां शबीना की लाश मिली। दोनों के शरीर पर चोट के निशान मिले। दोनों का गला किसी धारदार हथियार से रेता गया था। दोनों शव करीब 4 दिन पुराने हैं, जिसकी वजह से बॉडी पूरी तरह से फूल गई थी।

शव सड़ने लगे थे, जिससे तेज दुर्गंध आ रही थी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मामले की जांच शुरू की गई है।एसीपी ने बताया कि पुलिस की जांच में पता चला है कि मकान में राशिद रहता है। राशिद ने पांच महीने पहले ही शबीना से दूसरी शादी की थी। राशिद की पहली पत्नी से बेटी इनाया पैदा हुई थी और वह उन्हीं के साथ रहती थी। राशिद का मोबाइल बंद है।

पिछले सप्ताह किसी दूसरे नंबर से आईजीआरएस पर पत्नी द्वारा मारपीट करने की शिकायत की थी। इस पर पुलिस ने जब उस मोबाइल नंबर से संपर्क किया, तो पता चला कि ये मोबाइल नंबर तो राशिद के किसी परिचित का था। फिलहाल पुलिस राशिद की तलाश कर रही है। उसके पकड़े जाने पर ही हत्या की वजह का खुलासा हो सकेगा। फारेंसिक टीम ने भी हत्या वाली जगह से साक्ष्य जुटाए हैं।








