30.1 C
Delhi
Wednesday, July 3, 2024

पुलिस प्रशासन और पत्रकारों के बीच मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित

पुलिस प्रशासन और पत्रकारों के बीच मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित

# दो विकेट के नुकसान पर पत्रकारों ने मैच को अपने नाम किया

शाहगंज, जौनपुर।
गुलाम साबिर 
तहलका 24×7
               नगर के इराकियाना मोहल्ला स्थित मैदान में गुरुवार की रात पुलिस प्रशासन और पत्रकारों के बीच मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पत्रकारों ने पुलिस टीम द्वारा दिए गए लक्ष्य को आसानी से पूरा करते हुए मैच अपने नाम किया।
पुलिस प्रशासन टीम के कोच की भूमिका में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ठाकुर रहे। पुलिस टीम के अनुज सिंह, सलीम खान, आशीष राठी, जितेन्द्र पांडेय, ज्ञान प्रकाश, शहजाद मलिक, महेश, कुंदन, पवन, नीरज शर्मा, रवि प्रताप ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच ओवर के मैच में 35 रन का लक्ष्य रखा।
पत्रकार टीम के खिलाडियों में रंजन सिंह, सहनवाज, विवेक कुमार, सुशील तिवारी, इकरार खान, मीथिलेश नाग, सरफराज, रिशू अग्रहरि, नौसाद मंसूरी, कार्तिक आदि ने दो विकेट के नुकसान पर चार ओवर में 36 रन बनाकर पुलिस टीम को शिकस्त दी। मीडिया टीम के कोच की भूमिका में एखलाक खान और मैनेजर की भूमिका प्रीतम सिंह ने निभाई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ठाकुर ने दोनों टीमों की सराहना करते हुए कहा कि टीम भावना के साथ किए गए हर कार्य अच्छा संदेश देते हैं। परिवार हो या समाज सभी जगह एकजुट होकर टीम भावना के साथ काम करने का आनंद और लाभ मिलता है।
कार्यक्रम आयोजक विनायक गुप्ता रहे, कमेंट्री फहीम खान ने की। इस मौके पर भाजपा नेता प्रदीप जायसवाल, विक्रम सिंह, रईस खान, प्रदीप वर्मा, फहद खान, मिन्हाज इराकी, डाॅ. शरफुद्दीन आज़मी, डाॅ. नदीम खान, चंदन अग्रहरि, दिलीप अग्रहरि समेत भारी संख्या में लोग रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

संघ ने यूं ही नहीं योगी को हिंदुत्व का चेहरा माना, लोकसभा में सत्ता पर भारी पड़ा विपक्ष

संघ ने यूं ही नहीं योगी को हिंदुत्व का चेहरा माना, लोकसभा में सत्ता पर भारी पड़ा विपक्ष # एक...

More Articles Like This