पूर्व विधायक प्रतिनिधि रहे खुर्शीद पर जानलेवा हमले के तीन आरोपी गिरफ्तार
खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
स्थानीय क्षेत्र के पाराकमाल निवासी पत्रकार व पूर्व विधायक नदीम जावेद के प्रतिनिधि रहे खुर्शीद अनवर खान पर प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपितों को गुरुवार को पुलिस ने विधिक कार्यवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया।

बता दें कि श्री खान अपने एक मित्र के साथ 22 नवंबर को बाइक पर सवार होकर पाराकमाल गांव स्थित घर से जौनपुर के लिए निकले थे। गोरारी रेलवे क्रासिंग के पास लगभग चार पांच की संख्या में हमलावरों ने इन्हें रोककर लोहे की राड, हाकी से मारकर हाथ पैर तोड़ दिए। मरणासन्न हालत में सड़क किनारे नाले में फेंक फरार हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने घायल खुर्शीद के पिता की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी रही।

पुलिस का दावा है कि गुरुवार की सुबह मुखबीर खास की सूचना पर आजाद नहर पुलिया से तीन बदमाशों को दबोचा गया। गिरफ्तार आरोपित अंकित मौर्य निवासी गोपालापुर थाना कोतवाली जौनपुर, दीपक जायसवाल निवासी शकरमन्डी थाना कोतवाली, अंकुल मौर्य निवासी पदुमपुर थाना सराय ख्वाजा जौनपुर हैं। फिलहाल घटना को अंजाम देने का क्या कारण रहा? बदमाशों से खुर्शीद की क्या रंजिश रही अथवा किसके शह पर घटना को अंजाम दिया गया? पुलिस ने इसका खुलासा नहीं किया।