19.1 C
Delhi
Wednesday, December 17, 2025

फरार आरोपित के घर कुर्की नोटिस चस्पा

फरार आरोपित के घर कुर्की नोटिस चस्पा

शाहगंज, जौनपुर। 
एखलाक खान 
तहलका 24×7
              हत्या व साजिश रचने के मामले में वांछित इनामी आरोपित के घर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर कुर्की की प्रक्रिया शुरु कर दी है। जांच अधिकारी खुटहन थानाध्यक्ष चन्दन राय टीम के साथ पहुंचकर घर पर नोटिस चस्पा करते हुए मुनादी कराई।
शाहगंज नगर के मिल्लत नगर मोहल्ले में गत 18 जुलाई को उसरहटा निवासी अबूशाद का 10 वर्षीय पौत्र अयान अपने मामा अतीकुर्रहमान के साथ मिल्लत नगर निवासी फैजान के घर गया था। वहीं अयान को गोली मार दी गई थी। उपचार के दौरान अयान की मौत हो गई थी। इसी मामले में फरार चल रहे आरोपित अब्दुर्रहमान पर एसपी डा. कौस्तुभ ने 15 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित कर रखा है।
थानाध्यक्ष चंदन कुमार राय ने बताया सीजेएम न्यायालय के आदेश पर वांछित आरोपित अब्दुर्रहमान के मिल्लत नगर स्थित आवास सहित प्रमुख स्थानों पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई गई। आरोपित यदि न्यायालय द्वारा निर्धारित समय में आत्मसमर्पण नहीं करता है तो कुर्की की जाएगी।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

कार की चपेट में आकर बाइक सवार सफाई कर्मचारी व पिता की मौत

कार की चपेट में आकर बाइक सवार सफाई कर्मचारी व पिता की मौत खुटहन, जौनपुर। मुलायम सोनी  तहलका 24x7         ...

More Articles Like This