फरार आरोपित के घर कुर्की नोटिस चस्पा
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
हत्या व साजिश रचने के मामले में वांछित इनामी आरोपित के घर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर कुर्की की प्रक्रिया शुरु कर दी है। जांच अधिकारी खुटहन थानाध्यक्ष चन्दन राय टीम के साथ पहुंचकर घर पर नोटिस चस्पा करते हुए मुनादी कराई।

शाहगंज नगर के मिल्लत नगर मोहल्ले में गत 18 जुलाई को उसरहटा निवासी अबूशाद का 10 वर्षीय पौत्र अयान अपने मामा अतीकुर्रहमान के साथ मिल्लत नगर निवासी फैजान के घर गया था। वहीं अयान को गोली मार दी गई थी। उपचार के दौरान अयान की मौत हो गई थी। इसी मामले में फरार चल रहे आरोपित अब्दुर्रहमान पर एसपी डा. कौस्तुभ ने 15 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित कर रखा है।

थानाध्यक्ष चंदन कुमार राय ने बताया सीजेएम न्यायालय के आदेश पर वांछित आरोपित अब्दुर्रहमान के मिल्लत नगर स्थित आवास सहित प्रमुख स्थानों पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई गई। आरोपित यदि न्यायालय द्वारा निर्धारित समय में आत्मसमर्पण नहीं करता है तो कुर्की की जाएगी।








