फरीदुल हक मेमोरियल कॉलेज में सर सैयद अहमद खां का मनाया गया 208वां जन्म दिवस
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कॉलेज तालीमाबाद, सबरहद में शुक्रवार को महान शिक्षाविद एवं समाज सुधारक सर सैयद अहमद खां का 208वां जन्म दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एमए के छात्र हाफिज मोहम्मद फैज ने तिलावत-ए-कुरआन पाक से की।कॉलेज के विद्यार्थियों मंतशा मतलूब, अरशिया बानो, उमैमा, सिदरा फैज खान, काजल गौतम, मो. सैफ, अब्दुर्रहमान ने “वर्तमान समय में सर सैयद आंदोलन की सार्थकता” विषय पर अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम के दौरान कॉलेज की छात्रा हादिया फारूक को एमए (उर्दू) में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने और 6 अक्टूबर को सम्पन्न 29वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल से गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर प्राचार्य डॉ. तबरेज आलम ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सम्मान प्राप्त करने के बाद हादिया फारूक ने कहा कि शिक्षा जगत में सफलता के लिए पुस्तकों से दोस्ती आवश्यक है।अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य डॉ. तबरेज आलम ने कहा कि सर सैयद की सोच और कार्य करने की शैली आज के भारत के लिए अत्यंत प्रासंगिक है।

समाज में सुधार केवल शिक्षा के माध्यम से ही संभव है। आज वैज्ञानिक दृष्टिकोण की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक है। उन्होंने छात्रों से सर सैयद के आदर्शों और सुधार आंदोलन को आगे बढ़ाने का संकल्प लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन अलीगढ़ तराना और राष्ट्रगान के साथ हुआ। संचालन उर्दू प्रवक्ता रियाज अहमद और प्राणी विज्ञान प्रवक्ता नाज़िया शाहिद ने संयुक्त रुप से किया। कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षक, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।








