14.1 C
Delhi
Wednesday, January 28, 2026

बारात देखने गई युवती का अपहरण

बारात देखने गई युवती का अपहरण

# दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव को तालाब में फेंका              

गोपालगंज। 
तहलका 24×7
               बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के लखराव बाग में पोखर से पुलिस ने एक युवती का शव बरामद किया है।पुलिस को आशंका है कि युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।परिजनों के अनुसार गांव में शादी समारोह था, जिसमें युवती शामिल होने गई थी। समारोह उनके पड़ोस में हो रहा था और परिजन भी वहां मौजूद थे। देर रात तक जब युवती घर नहीं लौटी तो परिजनों की चिंता बढ़ गई।
सुबह होने पर उन्होंने युवती की खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। युवती का पूरे दिन पता न चलने पर परिजनों ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने कार्रवाई शुरु की और जांच के दौरान लखराव बाग के शिव मंदिर के पास पोखर से युवती का शव बरामद किया। पुलिस का मानना है कि यह हत्या का मामला है और अपहरण के बाद यह जघन्य अपराध किया गया।
परिजनों ने स्थानीय पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए भोरे-मीरगंज मार्ग को कुछ समय के लिए अवरुद्ध कर दिया।
उनका कहना है कि तीन व्यक्तियों ने युवती का अपहरण किया और उसकी हत्या कर शव को पोखर में फेंक दिया। हथुआ एसडीपीओ ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया, जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में आई। हत्या को लेकर माले नेता जितेंद्र पासवान ने प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यदि परिजनों को जल्द न्याय नहीं मिला तो वे सड़कों पर उतरकर विरोध करेंगे।पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है। एक संदिग्ध की गिरफ्तारी के बाद अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

सरकारी संस्थाओं और स्कूलों में शान से फहरा तिरंगा

सरकारी संस्थाओं और स्कूलों में शान से फहरा तिरंगा पिंडरा, वाराणसी। नितेश गुप्ता  तहलका 24x7                ग्रामीण...

More Articles Like This