30.6 C
Delhi
Wednesday, July 3, 2024

बीएसए ने किया विद्यालयों का निरीक्षण, पहले दिन स्कूल आए बच्चों का किया स्वागत

बीएसए ने किया विद्यालयों का निरीक्षण, पहले दिन स्कूल आए बच्चों का किया स्वागत

जौनपुर।  
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 
तहलका 24×7
            बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश पर जिले के सभी परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया गया। अभियान के तहत प्रथम दिवस पर सभी खंड शिक्षा अधिकारी, एसआरजी एआरपी, डीसी डायट सेंटर का बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने निरीक्षण अभियान के दौरान विद्यालय मे संचालित योजनाओं की जांच की और पहले दिन बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत किया।
गर्मी की छुट्टी के बाद 25 जून से विद्यालय खुला, जिसमे शिक्षकों द्वारा विद्यालय की साफ सफाई कराई गई। बेसिक स्कूलों में पहले दो दिन समर कैंप लगाए जाने का आदेश था, जिसके क्रम में 28 और 29 जून को विद्यालय स्तर पर ही दो घंटे का कैंप लगाकर छात्र छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने व अन्य गतिविधियां कराई जानी थी।
28 जून को सभी विद्यालयों में बच्चों का फूल व चंदन से तिलक कर स्वागत किया गया।विद्यालय को गुब्बारों व रंगोली से सजा कर उत्सव के रूप में मनाया गया। पहले दिन यहां उत्सव जैसा माहौल रहा। इन गतिविधियों के साथ नामांकन बढ़ाने के लिए शिक्षकों द्वारा घर-घर जाकर अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया गया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

संघ ने यूं ही नहीं योगी को हिंदुत्व का चेहरा माना, लोकसभा में सत्ता पर भारी पड़ा विपक्ष

संघ ने यूं ही नहीं योगी को हिंदुत्व का चेहरा माना, लोकसभा में सत्ता पर भारी पड़ा विपक्ष # एक...

More Articles Like This