बीडीओ व डिप्टी सीवीओ ने गौशाला का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
मौसम में लगातार हो रहे परिवर्तन को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर बीडीओ व डिप्टी सीवीओ ने गौशाला का निरीक्षण कर व्यवस्था को परखा और सचिव व केयर टेकर को आवश्यक निर्देश दिया।
दोपहर में बीडीओ देवेंद्र सिंह, डिप्टी सीवीओ ओपी पाण्डेय, पशु चिकित्सा अधिकारी नीलिमा ने थाना, परसरा व देवजी स्थित गौशाला का निरीक्षण किया।

इस दौरान व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए केयर टेकर को सर्दी के मौसम को देखते हुए गौ माताओं को भरपूर चारा खिलाने के निर्देश दिया। ठंड से बचाव के लिए किए जा रहे उपायों को देखते हुए कहकि एक सप्ताह में व्यवस्था को पूर्ण करें। डिप्टी सीवीओ ने पशु चिकित्सधिकारी नीलिमा को समय समय पर गौशाला का निरीक्षण कर पशुओं की सेहत के देखभाल का निर्देश दिया।








