बीपीएड, एमएड प्रवेश के लिए आनलाइन फार्म की तिथि 30 जून तक बढ़ी
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय में संचालित बीपीएड, एमएड पाठ्यक्रम सत्र 2024-26 में प्रवेश के लिए पात्र अभ्यर्थियों से आनलाईन फार्म भरने की तिथि छह मई से शुरू हो गई है। अंतिम तिथि पांच जून निर्धारित की गई थी। अब इसे बढ़ाकर 30 जून तक कर दी गई है।

आवेदन शुल्क एक हजार रुपए सामान्य वर्ग एवं पिछड़े वर्ग के लिये तथा 750 रुपये अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग हेतु आनलाईन स्वीकार की जायेगी। जो अभ्यर्थी सत्र-2024 की पात्रता अर्हता परीक्षा के अन्तिम वर्ष या सेमेस्टर में सम्मिलित हैं, वे अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक नियम्, निर्देश, आवेदन फार्म, महत्वपूर्ण तिथियों आदि विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.vbspu.ac.in पर उपलब्ध है।








