भाजपा विधायक की फॉर्च्यूनर ने मासूम बच्ची को कुचला, मौत
कटराबाजार, गोंडा।
तहलका 24×7
कटराबाजार के भाजपा विधायक बावन सिंह की फॉर्च्यूनर कार की चपेट में आकर चार वर्षीय बालिका की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ, जब बालिका घर लौट रही थी और अचानक कार की चपेट में आ गई। घटना के बाद पुलिस ने वाहन को कब्जे में लिया और अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दुर्घटना पर विधायक बावन सिंह ने गहरा दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की है। वहीं, मृतक बालिका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पहाड़ापुर के दयारामपुरवा निवासी राजेश यादव ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटी करिश्मा हैंडपंप से पानी लेकर घर वापस लौट रही थी, तभी तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर यूपी 32 एचडब्ल्यू 3500 के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बालिका को टक्कर मार दी। हादसे में बालिका की मौके पर ही मौत हो गई।

कटराबाजार के भाजपा विधायक बावन सिंह ने दूरभाष पर घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उस समय वे क्षेत्र में न्योता देने के काम में व्यस्त थे। हादसे के समय वह गाड़ी में मौजूद नहीं थे। उनका भतीजा गांव में न्योता देने गया था और उसी दौरान यह दुर्घटना घटी। विधायक के अनुसार जब गाड़ी को चालक मोड़ रहा था तो बालिका अचानक उसके पीछे आ गई और उसे चोट लग गई। एक घंटे बाद बालिका की मौत हो गई। विधायक ने इस घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि दोनों परिवार उनके हैं। पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दी जाएगी।

प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि हादसे के बाद फॉर्च्यूनर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गाड़ी में कौन लोग सवार थे और गाड़ी का मालिक कौन है, इस बारे में जांच की जा रही है। आरटीओ से भी जानकारी प्राप्त की जाएगी, ताकि पूरी स्थिति स्पष्ट हो सके।