26.1 C
Delhi
Tuesday, November 4, 2025

भीषण टक्कर के बाद कुएं में गिरी कार, 10 की मौत

भीषण टक्कर के बाद कुएं में गिरी कार, 10 की मौत

मंदसौर।
तहलका 24×7
              मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र स्थित ग्राम काचरिया में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां बाइक से कार की टक्कर के बाद अनियंत्रित कार कुएं में जा गिरी, जिससे कार सवार 8 लोग और बाइक सवार 1 व्यक्ति की मौत की मौत की पुष्टी की गई है। वहीं, कुएं में बचाने गए एक स्थानीय निवासी की भी मौत हो गई। इस घटना में अब तक कुल 10 लोगों की मौत बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
जानकारी के अनुसार कार में सवार सभी रतलाम जिले के ताल से मंदसौर जिले के आंतरि माता मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। इसी दौरान खाचरिया चौपाटी पर यह सड़क हादसा हो गया। इस घटना के बाद मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी और एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस बल के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया।
मृतकों की पहचान मनोहर सिंह स्थानीय निवासी हैं, जिन्होंने बचाव के दौरान गंवाई अपनी जान गंवाई।
सीतामऊ, मंदसौर निवासी मोटरसाइकिल सवार गोबर सिंह, कार सवारों में कन्हैयालाल कीर, नागू सिंह निवासी जोगि पिपलिया जिला रतलाम,पवन कीर, धर्मेंद्र सिंह, आशा बाई, मधु बाई, मांगू बाई, राम कुंवर निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम के रुप में हुई।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत खेतासराय, जौनपुर। डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7    ...

More Articles Like This