मजदूरी के पैसे मांगने पर युवक पर जानलेवा हमला, चार पर एफआईआर
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
कोतवाली क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव में मजदूरी के पैसे मांगने पर एक युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले में महिला समेत चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और घटना की जांच कर रही है।

पीड़ित पक्ष के अनुसार घटना 23 नवंबर 2025 की शाम करीब सात बजे की है। जहरुद्दीनपुर निवासी नीरज पुत्र सूबेदार मजदूरी का बकाया पैसा लेने के लिए रूबी बिंद नामक महिला के घर जा रहा था। इसी दौरान हुसैनाबाद नहर पुलिया के पास मौजूद रूबी बिंद के पति समेत तीन लोगों ने जातिसूचक गालियां देते हुए युवक पर धारदार हथियार और लाठी-डंडे से हमला कर दिया।

हमले में युवक के सिर में गंभीर चोट आई, सिर फट गया और जबड़ा टूट गया, जबकि शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आई हैं। आरोप है कि हमलावरों ने जान से मारने की धमकी देते हुए पीड़ित का मोबाइल फोन और पांच हजार रुपये नकद भी छीन लिए। गंभीर हालत में घायल को पहले स्थानीय स्तर पर इलाज दिलाया गया, बाद में डॉक्टरों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया।

पीड़ित के पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।








