मामले की जांच करने पहुंचे दरोगा ने महिला के पेट पर मारी लात
# पीड़िता ने एसपी से मिलकर बताई आपबीती, लगाई न्याय की गुहार
रायबरेली।
तहलका 24×7
जिले में एक दरोगा के द्वारा अमानवीय हरकत का वीडियो वायरल हुआ है। मामले की जांच करने पहुंचे एक दरोगा ने एक महिला के पेट पर लात मार दी। अब पीड़ित परिवार इस मामले को लेकर एसपी से मुलाकात कर में न्याय की गुहार लगाई है।

मारपीट के मामले की सूचना पर गांव पहुंचे मिल एरिया थाने में तैनात दरोगा हिमांशू मलिक ने घर में घुसकर एक महिला के पेट में लात मार दी। इससे महिला को गंभीर चोटें आई। पीड़ित परिवार ने उसका जिला अस्पताल में इलाज कराया। पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से प्रकरण की शिकायत करके कार्रवाई की मांग की। एसपी आलोक प्रियदर्शी के निर्देश पर सीओ सदर ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। दोनों पक्षों के बीच मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मिल एरिया थाना क्षेत्र के पूरे बृजवासी के पुरवा गांव निवासी राजकुमार यादव और उसके भाई रमेश कुमार के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। शुक्रवार की रात राजकुमार यादव अपने परिवार के लोगों के साथ मिलकर रमेश कुमार के परिवार पर हमला बोल दिया। दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। आरोप है कि सूचना पर गांव पहुंचे दरोगा ने रमेश की बहू ऊषा यादव पत्नी रूपेश यादव के घर में घुसकर उसे लात-घूसों से पीट दिया। पीड़िता ऊषा का आरोप है कि उसके पेट में लात मारने से चोट आई है। सीएचसी के बाद उसे जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया। दरोगा ने मारपीट करने की बात से इंकार किया है। सीओ सदर अमित सिंह ने बताया कि स्वयं प्रकरण की जांच कर रहे हैं। जांच में दरोगा दोषी पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई होगी। दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है। एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।








