41.1 C
Delhi
Sunday, May 19, 2024

मियांवाली ट्रेनिंग एयर बेस पर आत्मघाती हमला, सैनिकों ने नौ आतंकी मार गिराए

मियांवाली ट्रेनिंग एयर बेस पर आत्मघाती हमला, सैनिकों ने नौ आतंकी मार गिराए

इस्लामाबाद। 
स्पेशल डेस्क 
तहलका 24×7 
              मियांवाली में पाकिस्तान वायु सेना पीएएफ के ट्रेनिंग बेस पर हथियारों से लैस आतंकी घुस गए। पाकिस्तानी सैनिकों ने हमले को नाकाम कर दिया और 9 आतंकियों को मार गिराए।डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार एक अपडेट में इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस आईएसपीआर ने पुष्टि की कि पीएएफ ट्रेनिंग एयरबेस मियांवाली में तलाशी और निकासी अभियान समाप्त हो गया है। सभी नौ आतंकवादियों को जहन्नुम भेज दिया गया है।
यह ऑपरेशन शनिवार सुबह बेस पर हुए कायरतापूर्ण और असफल आतंकवादी हमले के बाद आसपास के क्षेत्र में किसी भी संभावित खतरे को खत्म करने के लिए शुरू किया गया था। आईएसपीआर ने आगे कहा कि पीएएफ की किसी भी कार्यात्मक परिचालन संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है। हमले के दौरान पहले से ही चरणबद्ध तरीके से बाहर किए गए तीन गैर-परिचालन विमानों को नुकसान हुआ।
डॉन न्यूज ने मीडिया विंग के हवाले से कहा पहले के एक बयान में आईएसपीआर ने कहा था कि हमले के दौरान पहले से ही जमीन पर खड़े तीन विमानों को भी कुछ नुकसान हुआ था और एक व्यापक संयुक्त निकासी और तलाशी अभियान शुरू किया था। इस बीच मीडिया को दिए एक बयान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान टीटीपी से संबद्ध एक नए उभरे आतंकवादी समूह तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान टीजेपी ने हमले की जिम्मेदारी ली है। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार हाल के महीनों में पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों में वृद्धि देखी गई है। खासकर खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांतों में। पिछले महीने पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज पीआईसीएसएस ने कहा था कि अगस्त में आतंकवादी हमलों की संख्या लगभग नौ वर्षों में मासिक हमलों की सबसे अधिक संख्या थी। पीआईसीएसएस ने कहा था कि देशभर में 99 हमले हुए। जो नवंबर 2014 के बाद से एक महीने में सबसे अधिक संख्या है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37424827
Total Visitors
773
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

9 श्रद्धालु जिंदा जले, 24 से ज्यादा झुलसे

9 श्रद्धालु जिंदा जले, 24 से ज्यादा झुलसे # वृंदावन से पंजाब जा रही चलती बस में अचानक लगी आग नूंह,...

More Articles Like This