मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद
जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
मीरगंज थाना क्षेत्र के बंधवा तिराहे पर बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश करण चौहान के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।जानकारी के अनुसार 9 अक्टूबर को मोलानापुर गांव में राज सिंह चौहान पर फायरिंग की घटना में करण चौहान के विरुद्ध हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था।

अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में तीन टीमों का गठन किया गया था। बीती रात बंधवा तिराहे पर पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी, तभी एक बाइक सवार संदिग्ध को रोकने पर उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।घायल की पहचान करण चौहान निवासी मोलानापुर के रुप में हुई।

मौके से एक तमंचा, कारतूस व पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुई। पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ जौनपुर और प्रयागराज में लगभग डेढ़ दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें हत्या, लूट, गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट शामिल हैं। घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त लंबे समय से फरार था, जिसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है।







