मेधावी छात्रों संग एआरपी हुए सम्मानित
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
विकास खण्ड के कंपोजिट विद्यालय छताव के प्रांगण में मेधावी छात्रों के साथ बेहतर कार्यकाल के लिए एआरपी को सम्मानित किया गया।जिसमें प्राथमिक संवर्ग में प्रथम स्थान अल्का मौर्या, द्वितीय स्थान श्रेयांश तथा तृतीय स्थान अनुष्का वहीं जूनियर संवर्ग में प्रथम स्थान नंदनी, द्वितीय स्थान स्नेहा मौर्या तथा तृतीय स्थान विनय को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इसके पश्चात मंच पर उपस्थित एआरपी को बीईओ विनोद कुमार मिश्रा ने सम्मानित कर पांच वर्ष के सफल कार्यकाल पूर्ण होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र प्रताप तथा आभार व धन्यवाद ज्ञापन अमित कुमार द्वारा किया गया।

इस दौरान प्रधानाध्यापक अशोक कुमार मौर्य, नोडल संतोष मौर्य, अनिल राजभर, संतोष यादव, सुनील कुमार, विजय आर्य, कंपोजिट विद्यालय छताव के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।








