युवक ने मां-पत्नी, तीन बच्चों की हत्या के बाद कर ली आत्महत्या
सीतापुर/लखनऊ।
विजय आनंद वर्मा
तहलका 24×7
रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र में नशेड़ी युवक ने अपनी मां-पत्नी और अपने तीन बच्चों की निर्मम हत्या कर दी। घटना शनिवार तड़के की है जब परिवार घर में सोया हुआ था। वारदात के बाद आरोपी ने खुद भी आत्महत्या कर ली। घटना की खबर लगते ही भारी पुलिस फोर्स, जांच टीम और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटे रहे।

परिवार के पांच लोगों की हत्या से पूरा इलाका दहल गया। वारदात की जानकारी पर मौके पर सीओ, इंस्पेक्टर फोर्स मौके पर पहुंच गई। फोरेंसिंक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के पल्हापुर गांव में 45 साल के अनुराग ने घर में सोते समय अपनी मां, पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी, इसके बाद उसने खुद की भी जान ले ली।

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा के अनुसार अनुराग ने अपनी मां सावित्री (62), पत्नी प्रियंका (40) और तीन बच्चे अरना (12), आदविक (8) और अरवी (7) की हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद भी आत्महत्या कर ली। अब उसके परिवार में कोई नहीं बचा है। उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, पुलिस इन सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

पड़ोसियों को मुताबिक अनुराग नशा करता था। अनुराग सिंह के पिता वीरेंद्र सिंह की मौत हो चुकी है। वह अपनी मां सावित्री देवी के साथ गांव में रहता था। पत्नी प्रियंका सिंह, बेटी आश्वी, आरना और बेटे आदविक के साथ लखनऊ में रहती थी। पत्नी प्रियंका बच्चों के साथ शुक्रवार को ही गांव आई थी।

घर में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। इसी में उसने मां को गोली मार दी और पत्नी को हथौड़े के वार से और बच्चों को छत से नीचे फेंककर मारा डाला। मां, पत्नी व दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आदविक ने ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हृदयविदारक घटना से पूरा इलाका दहशत और ग़मगीन माहौल में है।








