32.6 C
Delhi
Thursday, June 27, 2024

राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर संपन्न 

राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर संपन्न 

शाहगंज, जौनपुर। 
अनूप जायसवाल 
तहलका 24×7 
            क्षेत्र के ताखा पश्चिम चिरैया मोड़  स्थित श्रीमती राजदेई सिंह महिला पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन शनिवार को हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओमप्रकाश चौबे एवं अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. आरपी सिंह ने की।
उन्होंने स्वयं सेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में जानकारी दिया और समाज में अपनी सेवाएं देने को कहा। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना स्वीटी गौड़ व ममता चौहान ने की। स्वागत गीत प्रिया वर्मा व स्नेहा पाण्डेय ने प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय गीत, नाटक और कविताएं भी प्रस्तुत की गईं। मुख्य अतिथि ने कहा कि यह शिविर का समापन नहीं है। अब आप प्रशिक्षित समाजसेवी हो गई हैं। आज से आपका उद्देश्य समाज में जहां भी आवश्यकता है, वहां अपनी सेवाएं दें। ममता यादव और रीतू गौड़ ने स्वयं सेविकाओं को स्वामी विवेकानंद, अब्दुल कलाम, बाबा साहब आदि महापुरुषों का उदाहरण दिया।
समापन समरोह के मुख्य अतिथि शाहगंज के योग प्रशिक्षक ओमप्रकाश चौबे द्वारा स्वयंसे विकाओं को योग का प्रशिक्षण दिया गया। योग से होने वाले लाभ के बारे मे बताया गया। कार्यक्रम अधिकारी सुषमा पांडेय ने शिविर की आख्या प्रस्तुत कर सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, प्रवक्ता डॉ. शशिकला सिंह, डॉ. करुणा द्विवेदी, अनुपमा त्रिपाठी, मीनू सिंह, गरिमा सिंह, भानु प्रताप सिंह, प्रभाकर यादव समेत स्वयं सेविकाएं ममता चौहान, अंशिका यादव, खुशी यादव, आरती यादव, खुशी वर्मा, रबीना भारती, सलोनी चौहान, नेहा गौड़ आदि का सहयोग रहा।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

ट्विन टॉवर सरीखे प्रदेश के हर जिले में हैं हजारों अवैध भवन 

ट्विन टॉवर सरीखे प्रदेश के हर जिले में हैं हजारों अवैध भवन  # उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में होटल...

More Articles Like This