11.1 C
Delhi
Saturday, December 6, 2025

रीलबाज ने युवती को घर से उठाकर शादी की, न्यूड वीडियो बनाकर किया वायरल, आरोपी की तलाश में पुलिस 

रीलबाज ने युवती को घर से उठाकर शादी की, न्यूड वीडियो बनाकर किया वायरल, आरोपी की तलाश में पुलिस                    

प्रयागराज।
तहलका 24×7 
              जिले के रहने वाले रीलबाज आशीष यादव की करतूत ने पुलिस को सकते में डाल दिया है। आशीष ने एक युवती को घर से जबरन उठाकर शादी कर ली और उसकी न्यूड तस्वीरें वायरल कर दीं। पिता की तहरीर पर नैनी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तलाश कर रही है। फिलहाज आशीष अभी युवती के साथ फरार है।आशीष के इंस्टाग्राम पर पौने तीन लाख फालोवर्स हैं।
यमुनानगर के नैनी थाने में युवती के पिता ने अरैल निवासी आशीष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।पुलिस को दी तहरीर में पिता ने बताया कि वे मंदिर परिसर में परिवार के साथ रहते हैं। 19 नवंबर को आशीष वहां पहुंचा और उनकी बेटी को धमकाते हुए उठा ले गया। विरोध करने पर आशीष ने जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि उसकी बेटी घर से जेवर, करीब दो लाख रुपये, आधार कार्ड और अपनी मार्कशीट भी ले गई।
आशीष लगातार धमकी दे रहा था कि पुलिस में शिकायत की गई तो पूरे परिवार को नहीं छोड़ेगा।
शिकायत के बाद सामने आए वीडियो में आशीष खुद को युवती का पति बता रहा है। वीडियो में दोनों एक कमरे में नजर आ रहे हैं। आशीष नशे की हालत में युवती के साथ अश्लील हरकत कर रहा है। नैनी थाने के इंस्पेक्टर बृज किशोर गौतम का कहना है कि दोनों वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है।
युवती और आरोपी की तलाश में तीन टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।इंस्पेक्टर ने बताया कि युवती की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस पूरा प्रयास कर रही है। आरोपी और युवती मोबाइल फोन स्चिव ऑफ है। दोनों के नंबरों को सर्विलांस पर रखा गया है, जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी और युवती को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा। पुलिस रिकॉर्ड से पता चला है कि आशीष यादव अपराध का पुराना खिलाड़ी है।
उसके खिलाफ मारपीट, चोरी, लूट, रंगदारी जैसे सात से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह जेल भी जा चुका है।अरैल निवासी आशीष के पिता राम गरीब डेयरी चलाते हैं।जबकि आशीष सोशल मीडिया पर खुद को किसी गैंगस्टर की तरह दिखाता था। वह लग्जरी गाड़ियों में घूमते हुए वीडियो बनाता और लोगों को धमकाने की बातें करता है। इंस्टाग्राम पर उसके  258K फॉलोवर हैं।
अब तक 571 पोस्ट कर चुका है। आशीष भाजपा नेता मनोज तिवारी, पूर्व सांसद धनंजय सिंह, किसान नेता राकेश टिकैत, कांग्रेस नेता अजय राय और उज्ज्वल रमण जैसे कई नेताओं के साथ तस्वीरें डाल चुका है। तस्वीरों के माध्यम से वह लोगों पर रौब भी गांठता रहा है। इंस्टाग्राम पर उसने अपने को गौसेवक बताने के लिए कई तस्वीरें डाल रखी हैं, जिसमें वह गायों की सेवा करते दिख रहा है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

युवक पोखरे में डूबा, घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद भी नहीं मिला शव

युवक पोखरे में डूबा, घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद भी नहीं मिला शव शाहगंज, जौनपुर। एखलाक खान  तहलका 24x7      ...

More Articles Like This