21.1 C
Delhi
Tuesday, October 7, 2025

रेस्टोरेंट में रखे गैस सिलिंडरों में धमाका, भीषण आग से आसपास की कई दुकानें जलीं

रेस्टोरेंट में रखे गैस सिलिंडरों में धमाका, भीषण आग से आसपास की कई दुकानें जलीं

# शार्ट सर्किट से हुआ हादसा, फायर बिग्रेड कर्मियों ने आग पर पाया काबू, आधा दर्जन वाहन भी जले

वाराणसी।
तहलका 24×7
             कैंट थाना क्षेत्र के कैंटोनमेंट इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब एक नॉनवेज रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया और आसपास की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। रेस्टोरेंट में रखे करीब छह गैस सिलिंडरों में धमाके के बाद स्थिति और भयावह हो गई। पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही कैंट पुलिस और फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायरकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि इस दौरान रेस्टोरेंट के साथ ही पास की दुकानों और सड़क किनारे खड़े लगभग आधा दर्जन वाहन जलकर राख हो गए। गनीमत रही कि समय रहते पुलिस और फायर टीम पहुंच गई, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि थाने के बगल में स्थित सदर बाजार क्षेत्र में कई चिकन और नॉनवेज रेस्टोरेंट हैं। सोमवार को एक रेस्टोरेंट में अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगते ही रेस्टोरेंट में रखे सिलिंडर एक-एक कर फटने लगे। सिलिंडर विस्फोट की आवाज से आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। लोग अपनी दुकानें और सामान छोड़कर बाहर निकल आए। फायर टीम ने मौके पर पहुंचकर तुरंत तीन टेंडर की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश शुरु की, लेकिन सिलिंडर फटने के बाद बढ़ती लपटों के चलते आग बुझाने में काफी दिक्कतें आईं। आग इतनी तेज थी कि लपटें दूर तक दिखाई दे रही थीं।
फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पूरी तरह काबू में लाई जा सकी। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि समय रहते गैस लाइनें बंद करा दी गईं, जिससे बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में बिजली के शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना गया है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

मुकुट पूजन के साथ शुरु हुआ रामलीला मंचन

मुकुट पूजन के साथ शुरु हुआ रामलीला मंचन # मुम्बई से आये पर्सी गोदरेज डालीकुका ने फीता काटकर किया शुभारंभ खेतासराय,...

More Articles Like This