वैदेही सखी शक्ति समिति की कार्यकारणी का हुआ गठन
# सर्वसम्मति से नीतू मिश्रा पुनः बनीं अध्यक्षा,महामंत्री पद रूबी जायसवाल को
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
वैदेही सखी शक्ति समिति की कार्यकारणी की बैठक में सलाहकार व संस्थापक सदस्य धीरज पाटिल के नेतृत्व में पुनः एक बार नीतू मिश्रा को अध्यक्ष चुना गया। रूबी जायसवाल को महामंत्री की जिम्मेदारी दी गई।समिति के संस्थापक राम पलट अग्रहरि, श्रीराम अग्रहरि के दिशा निर्देश पर समिति को मजबूती से आगे बढ़ाने के लिए कार्यकारणी का गठन किया गया।

नवगठित कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीलम अग्रहरि, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमा जायसवाल, उपाध्यक्ष अनुपमा मोदनवाल, अर्चना बरनवाल, शालू गुप्ता, रागिनी जायसवाल, रजनी जायसवाल, रोशनी अग्रहरि को मंत्री, अंजू जायसवाल संगठन मंत्री, मंजू मिश्रा सह संगठन मंत्री, पंकज जायसवाल प्रचार प्रसार मंत्री, ममता जायसवाल सह प्रचार प्रसार मंत्री, प्रांजला अग्रहरि कोषाध्यक्ष, स्वाति अग्रहरि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख, अनुपमा अग्रहरि को समिति के वक्ता के रुप में चुना गया। इस अवसर पर शुभलक्ष्मी अग्रहरि, सरोज बरनवाल सहित समिति की सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित रहीं।








