21.1 C
Delhi
Tuesday, October 7, 2025

संघ शताब्दी वर्ष: स्थापना के सौ वर्ष पूर्ण होने पर निकला पथ संचलन 

संघ शताब्दी वर्ष: स्थापना के सौ वर्ष पूर्ण होने पर निकला पथ संचलन 

शाहगंज,जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
               राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष उपलक्ष्य में नगर के केशव बस्ती स्थित एक वाटिका के प्रांगण में संपन्न हुआ। विजय दशमी उत्सव कार्यक्रम एवं संचलन का आयोजन किया गया। इस अवसर मुख्य वक्ता ने संघ के कार्यकर्ताओं को पंच परिवर्तन (कुटुंब प्रबोधन, स्वदेशी जागरण, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्य और सामाजिक समरसता) का संदेश दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता माताप्रसाद मिश्र ने की एवं क्षेत्रीय बौद्धिक शिक्षण प्रमुख मिथिलेश नारायण ने अपने उद्बोधन में संघ के सौ वर्ष पूरे होने पर उद्देश्य और संगठन की मजबूती पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर मुख्य शिक्षक अवनीश द्वारा एकल गीत, भुवनेश्वर ने अमृत वचन प्रस्तुत किया, मुकेश ने संघ प्रेरक गीत गाकर वातावरण को उत्साह और ऊर्जा से भर दिया।
शस्त्र पूजन के उपरांत घोष वादन के साथ पथ संचलन निकाला गया, जो वाटिका  से प्रारंभ होकर मानस मंदिर, पुराना चौक, मुख्यमार्ग, रामलीला भवन चौक, कोतवाली चौक, घासमंडी, संगतनगर होते हुए पुनः वाटिका पहुंचकर समाप्त हुआ।
इस अवसर पर हनुमान, देवेश, जिला घोष प्रमुख मुकेश, नगर संचालक दिलीप, नगर बौद्धिक शिक्षण प्रमुख अवनीश, विनय, अनिल मोदनवाल, शीतल अग्रवाल, श्रीश, ईशान, यश, आदित्य समेत बड़ी संख्या में स्वयंसेवक एवं बंधु मौजूद रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

मुकुट पूजन के साथ शुरु हुआ रामलीला मंचन

मुकुट पूजन के साथ शुरु हुआ रामलीला मंचन # मुम्बई से आये पर्सी गोदरेज डालीकुका ने फीता काटकर किया शुभारंभ खेतासराय,...

More Articles Like This