26.1 C
Delhi
Saturday, October 4, 2025

संचारी रोग नियंत्रण में शिक्षकों की भूमिका अहम

संचारी रोग नियंत्रण में शिक्षकों की भूमिका अहम

पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
             ब्लॉक संसाधन केंद मंगारी के सभागार में शनिवार को संचारी रोग नियंत्रण के तहत जागरुकता कार्यक्रम में शिक्षकों को जागरुक किया गया।ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर विजय बहादुर ने संचारी रोग व दस्तक अभियान के तहत बताया कि मच्छर जनित रोगों के बचाव और जलजमाव से होने वाले डेंगू, चिकनगुनिया व मस्तिष्क रोग के बाबत विस्तृत जानकारी देते हुए स्कूलों में बच्चों को इससे परिचित कराने के साथ बचाव के उपाय बताने की अपील की।
नोडल प्रभारी डॉ. अनुपम सिंह ने स्कूल व घर के आसपास जलजमाव नही होने देने व सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करने व बुखार आने पर नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की सलाह दी। स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश गुप्ता ने शिक्षकों के स्कूल में बरतने वाली सावधानियों के बाबत जानकारी दी।
अंत मे खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा ने शिक्षकों के प्रदेश सरकार के इस अभियान में शत प्रतिशत योगदान कर स्कूल में जागरुकता अभियान चलाने का आह्वान किया।इस दौरान एआरपी अखिलेश यादव, पन्नालाल, अजय कुमार, वीरेंद्र प्रताप सिंह , वीरेंद्र कुमार, लेखाधिकारी जितेंद सिंह समेत अनेक शिक्षक रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

फोरलेन पर 6 टुकड़ों में मिला व्यवसायी का शव, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप

फोरलेन पर 6 टुकड़ों में मिला व्यवसायी का शव, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप दरभंगा। तहलका 24x7        ...

More Articles Like This