सड़क हादसे में चार कपड़ा कारोबारियों की मौत
मुजफ्फरनगर। 
तहलका 24×7 
                 यूपी के मुजफ्फरनगर में गुरुवार की अल-सुबह भीषण सड़क हादसे में अलीगढ़ के चार कपड़ा व्यापारियों की दर्दनाक मौत हो गई। चालक समेत सभी व्यापारी कपड़ों में निकले लक्की ड्रा कूपन पर उत्तराखंड के औली घूमने जा रहे थे।दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे-58 पर व्यापारियों की अर्टिगा कार पीछे से एक ट्रक में घुस गई।

इस हादसे में मृतकों के दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से एक को मेरठ रेफर कर दिया गय, जबकि दूसरे साथी को मामूली चोट आई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।अलीगढ़ ज़िले के गोंडा इलाके के रहने वाले सात कपड़ा कारोबारी कपड़ा कम्पनी की तरफ से मिले लक्की ड्रा कूपन पर अर्टिगा कार से उत्तराखंड के औली घूमने के लिए निकले थे।

मुजफ्फरनगर की नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के पचेन्डा ओवर ब्रिज पर पहुंचते ही इनकी कार आगे-आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि कारोबारियों की कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें चार कपड़ा व्यापारियों भोला, जुगल, राहुल और गिरीन की मौके पर ही मौत हो गई।

सभी मृतकों की उम्र 28 से 40 साल के बीच बताई जा रही है। हादसे में मृतकों के दो व्यापारी साथी मनोज और राजू गम्भीर रुप से घायल हो गए। जबकि सातवें साथी बबलू को मामूली चोटें आईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल को हॉस्पिटल पहुंचाए, जहां से एक को गंभीर हालत में मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया।

                                    






