12.1 C
Delhi
Friday, November 14, 2025

सनातन संस्कृति को लेकर मोदी-योगी का कनाडा में बज रहा डंका: सनातनी संजय सिंह

सनातन संस्कृति को लेकर मोदी-योगी का कनाडा में बज रहा डंका: सनातनी संजय सिंह

# अब छात्रों के लिए पहले जैसा कनाडा नहीं रहा, उन्हें सेटेल होने में परेशानी, भारतीय के लिए अपना देश ही बेहतर। 

# भ्राष्टाचार मुक्त कनाडा में बढ़े हैं अपराध, यहां रहने वाले लगभग साढ़े सात लाख हिन्दुओें को है पूरी स्वतन्त्रता। 

कैलाश सिंह/दीपक श्रीवास्तव
जौनपुर।
तहलका 24×7
               भारत से कनाडा गए बतौर आईटी सेक्टर के इंजीनियर, जौनपुर शहर और सिकरारा के ककोहिया गांव निवासी संजय सिंह अब वहीं के बड़े  रियल स्टेट कारोबारी हैं। वह समूची दुनिया की नजर में बीते एक नवम्बर 2024 को तब आये जब कनाडा के राष्ट्राध्यक्ष जस्टिन ट्रूदों उनसे मिलने के लिए पूर्व निर्धारित समय पर हिन्दू संस्कृतिक केन्द्र पहुंचे। जस्टिन त्रूडो हिन्दू सांस्कृतिक केन्द्र में 45 मिनट रहे। इस दौरान वह सनातनी संजय सिंह, उनकी पत्नी प्रीती सिंह के अलावा वहां मौजूद तमाम हिंदुओं से मिले। इसके बाद अपनी मांग को लेकर संजय मीडिया की सुर्खियों में आये।
कनाडा में लगभग साढ़े सात लाख हिंदुओं को सनातन संस्कृति के जरिये ‘हिन्दू सांस्कृतिक केन्द्र’ के बैनर तले एकजुट करने वाले संजय सिंह को खुद अपनी महत्ता का पता नहीं था, जब जस्टिन त्रूडो के सरकारी दफ्तर से सूचना मिली की प्राइम मिनिस्टर मिलना चाहते हैं, तब उन्हें हिंदुओं की एकता की ताकत का एहसास हुआ। उन्होंने मुलाकात के दौरान कहा कि हमारी दो मांग है। एक यह कि कनाडा का ब्रांड दुनिया की नजर में बेहतर रहे और सिखों की आबादी में से जो दो फीसदी खालिस्तानी हैं उनकी नागरिकता खत्म करके देश से बाहर कर देना चाहिए। क्योंकि हम भी कनाडा के टैक्स पेयर हैं लिहाजा यहां रहने वाले हिन्दू नहीं चाहते कि उनके टैक्स का लाभ गरीबों, छात्रों की बजाय खालिस्तानी उठाएं।संजय सिंह सनातनी चार दिसम्बर को अपने शहर जौनपुर के मूल निवास खरका कालोनी में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे
इस दौरान उनके साथ जिले के पूर्व भाजपा विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह और उनके बड़े पिता अवकाश प्राप्त शिक्षक प्रो.जगदीश सिंह मौजूद रहे। संजय एक हफ़्ते पूर्व जौनपुर आये और पांच दिसम्बर को कनाडा चले जाएंगे। इनके पिता प्रो. शिवमूर्ति सिंह कनाडा के विश्वविद्यालय में आज भी विशिष्ट प्रोफेसर हैं। अपने पिता के साथ रहने वाले संजय ने ट्रस्ट के जरिये हिन्दू सांस्कृतिक केन्द्र में सभी देवी देवताओं की मूर्तियां स्थापित करके कनाडा में बिखरे हिंदुओं को सनातन संस्कृति के माध्यम से एकजुट किए।
जन्म से ही सनातन संस्कृति से जुड़े संजय सिंह ने बताया कि उन्हें राजनीति में नहीं जाना है, हालांकि कनाडा की संसद में एक हिन्दू सदस्य हैं लेकिन सभी हिंदुओं को एकजुट करने की प्रेरणा उन्हें मोदी के सनातनी राष्ट्रवाद और योगी के हिंदुत्व चेतना से मिली। उन्होंने बताया कि बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद हिंदुओं पर शुरु हुए अत्याचार और इसके विरोध में उनकी एकजुटता के दौरान योगी आदित्यनाथ का आया नारा, बन्टोगे तो कटोगे, एक रहोगे तो सुरक्षित रहोगे, कनाडा के हिंदुओं में हिट हो गया। इसी दौरान योगी को पसन्द करने वालों की संख्या कनाडा में सम्पूर्ण हो गई।
हिन्दू सांकृतिक केन्द्र का निर्माण 2019 में हुआ। इसी दौरान संजय सिंह ने अपने नाम के साथ सनातन भी जोड़ लिया। उन्होंने बताया कि केन्द्र में हर रविवार को लंगर चलता है। पूजा पाठ के लिए भारत के आजमगढ़ निवासी एवं संस्कृत विवि वाराणसी से शिक्षित दो विद्वान केन्द्र के मन्दिरों में पुजारी नियुक्त हैं। संजय के बेटा, बेटी दोनों कनाडा में इंजीनियर हैं। वहां केन्द्र से जुड़े सभी हिंदुओं को अपने मूल देश भारत और दो नेता मोदी, योगी से बहुत लगाव है। संजय ने बताया कि कनाडा भौगोलिक रूप से भारत से बहुत बड़ा है। वहां इस्लाम को मानने वाले मुस्लिमों की संख्या भी हिंदुओं के बराबर लगभग 1.2 मिलियन है। सिख आबादी भी इसी के बराबर है लेकिन इनमें से दो फीसदी खालिस्तानी झंडा उठाए रहते हैं, वे कनाडा में भी अपनी हिस्सेदारी की दावेदारी करते हैं। लेकिन बाकी के लोग उनका प्रतिरोध करने की बजाय चुप्पी साधे रहते हैं।
संजय सिंह ने बताया कि कनाडा में सड़क से लेकर संसद तक और नौकरशाही में कहीं भी भ्रष्टाचार और दबाव नहीं होता है। छात्रों के नजरिये से अब कनाडा में रहने लायक नहीं है, क्योंकि वहां खेत की जमीन में कोई निर्माण नहीं होता। सबकुछ सरकार के नियंत्रण में होता है। पुराने भवनों को पुनः निर्माण कर रेंट पर दिये जाते हैं। वहां अपराध होते हैं लेकिन फांसी की सजा का प्रावधान नहीं है। हिन्दू समेत सभी धर्मावलम्बी सुरक्षित हैं, किसी को कोई खतरा नहीं है। सबकों बोलने की आजादी है लेकिन कानून तोड़ने वालों को तुरन्त सजा का प्रावधान है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

महिला ने घूरने से रोका तो दबंगों ने दम्पती को पीटा

महिला ने घूरने से रोका तो दबंगों ने दम्पती को पीटा पिंडरा, वाराणसी। नितेश गुप्ता तहलका 24x7            ...

More Articles Like This