सीवर सफाई के लिए मेन होल में उतरे दो युवकों की मौत
गाजीपुर।
तहलका 24×7
शहर के नखास तिराहे पर सीवर सफाईकर्मी के लिए मेन होल में उतरे दो युवकों की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार प्रहलाद निवासी भक्ता थाना हरैया जिला बलरामपुर जो ठेकेदार विजय का भाई था, कार्यदायी संस्था के अधिकारी के कहने पर वह सीवर सफाई के लिए बिना आवश्यक उपकरण पहने मेन होल में उतर गया लेकिन कुछ देर के बाद उसका कुछ पता नही चला तो मो. असीम पुत्र स्व. रफीक निवासी निगाहीवेग सट्टी मस्जिद थाना कोतवाली भी मेन होल में उतर गया लेकिन काफी देर तक दोनों का पता नही चला जिससे वहां हड़कंप मच गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी टीम के साथ पहुंच गये और दोनो शवों को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के संदर्भ में मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी ने बताया कि जनपद में नखास तिराहे पर सीवर लाईन का कार्य चल रहा था। सीवर लाईन के कार्य में दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी है।

घटना की जानकारी होने पर तत्काल बचाव टीम व पुलिस पहुंची और दोनों मृतक का शव को बाहर निकाला गया है।प्रथम दृष्टया जो घटना घटित हुई है उसमें सम्बन्धित ठेकेदार द्वारा सीवर सफाई में जो भी मानक/मानदण्ड है उसे न अपनाये जाने के कारण घटना हुई है। जो भी दोषी पाये जायेंगे उसके खिलाफ सख्त और कठोतम कार्यवाही की जायेगी।