26.1 C
Delhi
Saturday, October 4, 2025

स्काउट गाइड शिविर में जिला मुख्य आयुक्त ने दिया जीवन शैली में बदलाव का संदेश

स्काउट गाइड शिविर में जिला मुख्य आयुक्त ने दिया जीवन शैली में बदलाव का संदेश

सुइथाकला, जौनपुर। 
राजेश चौबे
तहलका 24×7
              मोहम्मद हुसैन इण्टर कालेज खानबड़ेपुर में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर के समापन अवसर पर शनिवार को जिला मुख्य आयुक्त डॉ. रणजीत सिंह ने स्काउट गाइड के माध्यम से जीवनशैली में बदलाव लाने का संदेश दिया। इस दौरान शिविरार्थियों ने जीवनोपयोगी कौशल सीखा।गौरतलब हो कि उक्त कालेज में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड के प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार को हुआ।
इस अवसर पर क्षेत्र के श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर के पूर्व प्रधानाचार्य व स्काउट गाइड के जिला मुख्य आयुक्त डॉ. रणजीत सिंह द्वारा शिविरार्थियों को स्काउट गाइड के माध्यम से जीवनशैली में बदलाव लाने का संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण युवाओं को मानसिक, बौद्धिक, आध्यात्मिक और नैतिक रुप से सशक्त बनाता है। सत्रारंभ मुख्य अतिथि के रुप में आए हुए प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. उमेश चन्द्र तिवारी, जिला मुख्य आयुक्त डॉ. सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व झण्डा रोहण कर किया गया।
तत्पश्चात कालेज परिवार द्वारा आगंतुकों का स्वागत व आगंतुकों द्वारा शिविर का निरीक्षण किया गया। जिसकी लोगों द्वारा जमकर सराहना की गई।इस दौरान शिविरार्थियों ने टेंट लगाने की विधि, गांठें लगाना, आपातकालीन स्थितियों में सहायता व उपचार करने संबंधी बातों के साथ ही स्काउट गाइड के गीत, प्रार्थना और इसके इतिहास की जानकारी हासिल की।
कार्यक्रम का समापन प्रबंधक मो हसन तनवीर द्वारा आभार व्यक्त कर किया गया।
इस दौरान डीओसी स्काउट राकेश मिश्रा, स्काउट काउंसलर अंबुज सिंह, निसार अहमद समेत अन्य विशिष्ट जन मौजूद रहे। आगंतुकों के स्वागत में प्रधानाचार्य श्रीराम यादव और उप प्रधानाचार्य अनिल कुमार, रमेश चन्द्र तिवारी समेत अन्य कर्मी लगे रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

फोरलेन पर 6 टुकड़ों में मिला व्यवसायी का शव, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप

फोरलेन पर 6 टुकड़ों में मिला व्यवसायी का शव, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप दरभंगा। तहलका 24x7        ...

More Articles Like This