हाईकोर्ट की रोक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे केजरीवाल
नई दिल्ली।
तहलका 24×7
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा नियमित जमानत पर रोक लगाने के खिलाफ सुप्रीमकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। याचिका दायर कर अरविंद केजरीवाल के वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट से सुनवाई की मांग की है। इससे पहले गुरुवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट की वेकेशन बेंच ने अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले से संबंधित मनी लांड्रिंग केस में नियमित जमानत दे दी थी। 

इसके अगले ही दिन ईडी ने केजरीवाल को दी गई जमानत के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की। जहां लंबी बहस के बाद कोर्ट ने निचली अदालत द्वारा दी गई जमानत के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी थी, जिससे केजरीवाल की जेल से रिहाई नहीं हो सकी। अब हाईकोर्ट की रोक के खिलाफ केजरीवाल के वकील सुप्रीम कोर्ट से स्टे हटाने की मांग कर रहे हैं। केजरीवाल के वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट से सुनवाई की अपील की है।








